बवाल के बाद NSS कैंप में नमाज पढ़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए GGU के सभी कार्यक्रम अधिकारी

Date:

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप में नमाज पढ़ाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एनएसएस के सभी 12 कार्यक्रम अधिकारियों को हटा दिया है. यह कार्रवाई एबीवीपी कार्यकर्ताओं व सनातन समाज के सदस्यों के हंगामे के बाद की गई.

बता दें कि 26 मार्च से एक अप्रैल तक एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें गुरुघासीदास विश्विद्यालय के 159 छात्र शामिल हुए थे. इनमें केवल 4 छात्र मुस्लिम थे, बाकी सभी हिंदू थे. 30 मार्च को ईद के दिन एनएसएस कैंप में जबरदस्ती छात्रों से नमाज पढ़ाई गई थी. छात्रों ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में की थी, जिस पर जांच शुरू हो गई है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. दिलीप झा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एनएसएस समन्वयक पद से हटाया था. उनके स्थान पर ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग में प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार मेहता को प्रभार सौंपा गया. वहीं बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन के लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी. प्रदर्शन के बाद इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है.

 

इन कार्यक्रम अधिकारियों को हटाए गए
हटाए गए कार्यक्रम अधिकारियों में डाॅ. प्रीति सतवानी कम्प्यूटर साइंस एवं इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी यूजी इकाई, आशुतोष नायक सिविल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंप्यूटेशनल यूजी. इकाई, डाॅ. गीता मिश्रा, प्राणी शास्त्र विभाग इकाई, डाॅ. मधुलिका सिंह, वनस्पति विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग इकाई, डाॅ. ज्योति वर्मा, कला अध्ययन शाला विभाग इकाई, डाॅ. नीरज कुमार, रसायन विभाग इकाई, डाॅ. विकास चन्द, वनस्पति विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग इकाई, डाॅ. प्रमोद कुमार द्विवेदी, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग इकाई, डाॅ. अश्वलेश्वर कुमार श्रीवास्तव कम्प्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इकाई, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, कम्प्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इकाई, डाॅ. सूर्यभान सिंह, रसायन विभाग इकाई, डाॅ. वसंत कुमार, कला अध्ययन शाला विभाग इकाई शामिल हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Biranpur violence case: ढाई साल बाद पहला गवाह पेश, मृतक भुनेश्वर साहू का बड़ा भाई ने दिया गवाही…

Biranpur violence case: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा...

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान योजना में अनियमितता, वरदान हॉस्पिटल समेत 8 अस्पतालों पर कार्रवाई.. 

Ayushman Bharat Scheme:  रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य...

शिकारी डेरा में शिक्षा से दूर होते बच्चे, समाज और प्रशासन से ठोस कदम की दरकार

नीरज शर्मा संवाददाता दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच शिवरीनारायण ✍️ शिवरीनारायण। नगर...