Trending Nowशहर एवं राज्य

ANNA LEZHNEVA TIRUMALA : पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज़नेवा ने मुंड़वाया सिर, जानिए वजह …

ANNA LEZHNEVA TIRUMALA : Pawan Kalyan’s wife Anna Lezhneva shaved her head, know the reason…

तिरुपति, 14 अप्रैल 2025। ANNA LEZHNEVA TIRUMALA आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज़नेवा (अन्ना कोनिडेला) ने रविवार को तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में अपने बाल चढ़ाकर मन्नत पूरी की। यह मन्नत उन्होंने तब ली थी जब उनका बेटा सिंगापुर में स्कूल के समर कैंप के दौरान आग की दुर्घटना में झुलस गया था।

ANNA LEZHNEVA TIRUMALA  हाल ही में 8 अप्रैल को सिंगापुर में हुए हादसे में पवन- अन्ना के बेटे मार्क शंकर के हाथ और पैरों में जलन हो गई थी और वह धुएं के संपर्क में भी आया था। इस संकट की घड़ी में अन्ना ने भगवान वेंकटेश्वर से प्रार्थना की थी कि यदि उनका बेटा स्वस्थ हो गया, तो वे अपने बाल मंदिर में अर्पित करेंगी।

13 अप्रैल को उन्होंने अपने वादे के अनुसार मंदिर में जाकर बाल चढ़ाए और भगवान का आभार जताया। मंदिर प्रशासन के अनुसार, अन्ना रूसी ऑर्थोडॉक्स ईसाई होने के बावजूद तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के नियमों का पालन करते हुए ‘गायत्री सदन’ में एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए जिसमें उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के प्रति आस्था जताई।

ANNA LEZHNEVA TIRUMALA  इस दौरान मंदिर अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने सभी धार्मिक परंपराएं निभाईं। यह घटना श्रद्धा, आस्था और पारिवारिक प्रेम का एक अद्वितीय उदाहरण बन गई है।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: