KHARGE 5 DEMANDS : अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर हमला, आरक्षण और जातीय जनगणना पर रखीं 5 बड़ी मांगें …

Date:

KHARGE 5 DEMANDS : On Ambedkar Jayanti, Congress President Mallikarjun Kharge attacked the Center, placed 5 big demands on reservation and caste census …

नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2025। KHARGE 5 DEMANDS देशभर में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक वीडियो संदेश जारी कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र की मोदी सरकार पर आरक्षण, सामाजिक न्याय और वंचित समुदायों के हक को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

KHARGE 5 DEMANDS खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सदैव बाबा साहेब के रास्ते पर चली है, लेकिन मौजूदा सरकार ने इन मूल्यों से मुँह मोड़ लिया है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से 5 प्रमुख मांगें रखीं और सरकार से उन्हें जल्द लागू करने की अपील की।

खड़गे की 5 बड़ी मांगे –

1. जातीय जनगणना (Caste Census) कराई जाए

खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार अभी 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर योजनाएं बना रही है, जबकि 2021 की जनगणना अब तक अधूरी है। उन्होंने मांग की कि जनरल सेंसस के साथ जातीय जनगणना भी अनिवार्य रूप से कराई जाए, ताकि हर वर्ग की वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके।

2. SC-ST Sub-plan को दोबारा लागू किया जाए

खड़गे ने बताया कि 1976 में इंदिरा गांधी ने SC-ST सब-प्लान लागू किया था, जिसे मोदी सरकार ने 2015 में खत्म कर दिया। उन्होंने मांग की कि इसे केंद्र स्तर पर फिर से लागू किया जाए।

3. आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में जोड़ा जाए

खड़गे ने कहा कि राज्यों को आरक्षण नीति सुरक्षित रखने के लिए इसे Schedule 9 में जोड़ा जाना चाहिए, जिससे 50% की सीमा हटे और राज्यों को स्वायत्तता मिले।

4. निजी कॉलेजों में आरक्षण लागू हो

उन्होंने याद दिलाया कि 2006 में संविधान के अनुच्छेद 15(5) में संशोधन कर SC, ST, OBC को निजी कॉलेजों में आरक्षण का रास्ता खोला गया था। आज 55% उच्च शिक्षा संस्थान निजी हाथों में हैं, इसलिए इसे कानूनी अधिकार बनाकर तुरंत लागू किया जाए।

5. महिला आरक्षण में SC, ST, OBC के लिए भी एक तिहाई हिस्सा सुनिश्चित हो

खड़गे ने कहा कि महिला आरक्षण बिल में पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित होना चाहिए, यह बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

खड़गे ने पीएम मोदी को घेरा

KHARGE 5 DEMANDS खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहेब के विचारों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने वक्फ कानून, मुस्लिम समुदाय और सामाजिक न्याय के मुद्दों को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाए।

कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इन 5 मांगों को लेकर संसद के अंदर और बाहर संघर्ष जारी रखेगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related