IIP INDUSTRIAL GROWTH : Brake on the pace of industrial growth, IIP fell to 2.9% in February 2025
नई दिल्ली। IIP INDUSTRIAL GROWTH देश की औद्योगिक गतिविधियों की गति फरवरी 2025 में स्पष्ट रूप से धीमी पड़ गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, IIP (Index of Industrial Production) में इस महीने सिर्फ 2.9% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो पिछले 6 महीनों में सबसे कम है।
IIP INDUSTRIAL GROWTH जनवरी 2025 में IIP ग्रोथ 5.01% रही थी, जो बीते 8 महीनों में सबसे तेज़ वृद्धि थी। मगर फरवरी में आई गिरावट से संकेत मिलता है कि देश की औद्योगिक गतिविधियों में संतुलन की जरूरत है।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आई सुस्ती
IIP में सबसे बड़ा योगदान देने वाले विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र की ग्रोथ फरवरी में सिर्फ 2.9% रही, जो पिछले महीने की तुलना में काफी कम है। इससे यह साफ है कि उत्पादन गतिविधियों में ठहराव आया है।
खनन क्षेत्र में गिरावट
IIP INDUSTRIAL GROWTH खनन (माइनिंग) क्षेत्र की हालत और खराब रही। इसकी वृद्धि दर सिर्फ 1.6% रही। इससे संकेत मिलता है कि खनिज और कच्चे माल के उत्पादन में गंभीर कमी आई है।
बिजली उत्पादन में हल्की तेजी, पर नाकाफी
IIP INDUSTRIAL GROWTH फरवरी 2025 में बिजली उत्पादन में 3.6% की वृद्धि हुई, जो अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर है, लेकिन यह बढ़त मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग में आई गिरावट की भरपाई नहीं कर सकी।
क्या कहते हैं आंकड़े?
जनवरी 2025: IIP वृद्धि 5.01% (8 महीने की सबसे तेज़ ग्रोथ)
फरवरी 2025: IIP वृद्धि 2.9% (6 महीने की सबसे धीमी ग्रोथ)
मैन्युफैक्चरिंग: 2.9%
माइनिंग: 1.6%
बिजली उत्पादन: 3.6%
