chhattisagrhTrending Now

CG religious conversion case : नर्सिंग कॉलेज की छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव, प्रिंसिपल पर FIR दर्ज

CG religious conversion case : जशपुर। जिले के एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव डालने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, जहां छात्रा ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की प्रिंसिपल ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। छात्रा के मुताबिक, जब उसने ऐसा करने से मना किया। तो उसे हॉस्टल से निकालने की धमकी दी गई। छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है और पुलिस ने संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन ने कॉलेज प्रबंधन से भी रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और कुछ संगठनों में आक्रोश देखा गया है।

Share This: