BIKANER BILASPUR EXPRESS FIRE : बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में पावर कोच में लगी आग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

BIKANER BILASPUR EXPRESS FIRE : Fire broke out in the power coach of Bikaner-Bilaspur Express, a major accident was averted due to the presence of mind of the pilot
उज्जैन, 6 अप्रैल। BIKANER BILASPUR EXPRESS FIRE बीकानेर से बिलासपुर जा रही 20846 एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तराना के पास जंगल क्षेत्र में ट्रेन के पावर कार कोच (जनरेटर कोच) में अचानक आग लग गई। इस दौरान ट्रेन के पायलट ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए पावर कोच को ट्रेन से अलग कर दिया और उसे लेकर तराना स्टेशन पहुंचा, जहां दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
पावर कोच में लगी आग से मचा हड़कंप –
BIKANER BILASPUR EXPRESS FIRE शाम करीब 4:35 बजे उज्जैन स्टेशन से रवाना हुई एक्सप्रेस जैसे ही शिवपुरा फ्लैग स्टेशन पार कर रही थी, तभी इंजन के ठीक पीछे लगे पावर कार में आग लग गई। अचानक धुआं और आग की लपटें देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन पायलट ने जंगल में ही ट्रेन को रोककर पावर कोच को अलग कर दिया, जिससे यात्रियों की जान को खतरा नहीं हुआ।
तराना में आग बुझाई गई, इंजन ने फिर ट्रेन को रवाना किया –
BIKANER BILASPUR EXPRESS FIRE पावर कोच को अलग कर पायलट इंजन समेत तराना स्टेशन पहुंचा, जहां रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। इसके बाद इंजन को दोबारा जंगल में भेजा गया, जहां से ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। गनीमत रही कि कोई यात्री या रेलकर्मी घायल नहीं हुआ।
चार ट्रेनों का समय भी प्रभावित –
इस घटना के चलते उज्जैन-मक्सी रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। चार ट्रेनों को देरी से रवाना किया गया, जिनमें शामिल हैं :
59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर
19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस
14309 लक्ष्मीबाई नगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस
इन ट्रेनों में करीब 1 घंटा 40 मिनट की देरी दर्ज की गई।
रेलवे ने शुरू की जांच, रिपोर्ट जल्द –
BIKANER BILASPUR EXPRESS FIRE रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रूप से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।