Trending Nowशहर एवं राज्य

JP NADDA WAQF BOARD STATEMENT : “वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं, कानून के दायरे में काम करना जरूरी”

JP NADDA WAQF BOARD STATEMENT : “There is no control on Waqf Board, it is necessary to work within the ambit of law”

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। JP NADDA WAQF BOARD STATEMENT भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को साफ किया कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं चाहती, बल्कि उसकी केवल यह मंशा है कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देने में हो, और यह सब कुछ कानूनी दायरे में किया जाए।

JP NADDA WAQF BOARD STATEMENT भाजपा के 45वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, “तुर्किये और कई अन्य मुस्लिम देशों में सरकारों ने वक्फ संपत्तियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है, लेकिन भारत में हमारी सरकार ऐसा नहीं करना चाहती। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड के संचालक नियमों के तहत काम करें।”

JP NADDA WAQF BOARD STATEMENT उन्होंने आगे कहा, “हम वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं चाहते, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसकी संपत्ति मुस्लिम समाज के विकास के लिए ईमानदारी से इस्तेमाल हो।” उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति और उसकी आय का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ाने में होना चाहिए।

भाजपा की राजनीतिक यात्रा का स्मरण

JP NADDA WAQF BOARD STATEMENT जेपी नड्डा ने इस मौके पर भाजपा की ऐतिहासिक यात्रा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 1951 में भारतीय जनसंघ से शुरुआत की थी और आज वह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने कभी अपनी मूल विचारधारा से समझौता नहीं किया, जबकि कांग्रेस अपनी वैचारिक कमजोरी के कारण पतन का सामना कर रही है।”

JP NADDA WAQF BOARD STATEMENT उन्होंने बताया कि आज भाजपा के पास लोकसभा में 240, राज्यसभा में 98 से अधिक सांसद हैं और देशभर में 1600 से अधिक विधायक हैं। साथ ही हाल ही में समाप्त हुए सदस्यता अभियान के तहत भाजपा की सदस्य संख्या 13.5 करोड़ को पार कर गई है और 10 लाख से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता संगठन से जुड़े हैं।

JP NADDA WAQF BOARD STATEMENT जेपी नड्डा ने स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में भाजपा का झंडा फहराया और उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी के मूल्यों और लक्ष्यों की याद दिलाई।

 

 

 

 

 

 

Share This: