Trending Nowशहर एवं राज्य

CG PAPPER LEAK : 12वीं की परीक्षा में बंट गया 10वीं का पेपर! गरियाबंद में खुली लापरवाही, DEO ने हटाए 3 अफसर

CG PAPPER LEAK : 10th paper distributed in 12th exam! Negligence exposed in Gariaband, DEO removed 3 officers

गरियाबंद। CG PAPPER LEAK  छत्तीसगढ़ में ओपन बोर्ड की परीक्षा के दौरान गरियाबंद ज़िले के लोहरसी परीक्षा केंद्र में भारी लापरवाही सामने आई है। 12वीं कक्षा की परीक्षा में छात्रों को 10वीं का गृह विज्ञान का पेपर बाँट दिया गया, जिससे 10वीं बोर्ड का पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया।

CG PAPPER LEAK  जानकारी के अनुसार, सोमवार को 12वीं कक्षा की गृह विज्ञान की परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों ने गलती से 10वीं का पर्चा बच्चों में बांट दिया। केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने जब गड़बड़ी देखी तो तुरंत पेपर बदल दिया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।

CG PAPPER LEAK  इस बड़ी चूक पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एचएल सारस्वत ने सख्त कदम उठाते हुए केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नितू साह को ड्यूटी से हटा दिया है।

साथ ही, DEO ने राज्य ओपन स्कूल को पत्र भेजकर 10वीं के पेपर को निरस्त करने और तारीख बदलने की सिफारिश की है।

CG PAPPER LEAK  यह लापरवाही न सिर्फ सिस्टम पर सवाल उठाती है, बल्कि हजारों छात्रों की मेहनत को भी दांव पर लगा देती है।

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: