PM MODI IN CG : रायपुर। माना एयरपोर्ट में MP बृजमोहन अग्रवाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया। X में सांसद ने कहा , माता कौशल्या की पुण्यभूमि एवं भांचा श्रीराम के ननिहाल में स्वागत, वंदन, अभिनंदन…हिंदु नववर्ष के शुभारंभ और चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपये की लागत की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ, लोकार्पण करने पहुंचे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
जिसके बाद रायपुर से बिलासपुर पहुंचे PM मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है।
मोदी ने कहा कि मोहभट्टा स्वयंभू महादेव के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने का अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है।
मोदी ने कहा कि ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं। भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की।

