Trending Nowशहर एवं राज्य

BHILAI TAX FRAUD : 70 करोड़ के फर्जी बिल, 10 करोड़ की टैक्स चोरी! कारोबारी गिरफ्तार

BHILAI TAX FRAUD : Fake bills worth 70 crores, tax evasion worth 10 crores! Businessman arrested

रायपुर, 30 मार्च। BHILAI TAX FRAUD भिलाई के कारोबारी विनय कुमार टंडन को सीजीएसटी विभाग ने 10.38 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। टंडन, अपनी पत्नी के नाम से ओविया ट्रेडर्स नामक फर्म संचालित करता था, जिसके जरिए उसने वर्ष 2024-25 में 70 करोड़ रुपये के फर्जी चालान तैयार कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का फायदा उठाया।

BHILAI TAX FRAUD सीजीएसटी की जांच में सामने आया कि विनय टंडन ने फर्जी लेन-देन कर सरकार को 10.38 करोड़ का टैक्स नुकसान पहुंचाया। मामले की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर दुर्ग जेल भेज दिया।

BHILAI TAX FRAUD विभाग के अनुसार, टैक्स चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और इस तरह के फर्जीवाड़े में शामिल अन्य कारोबारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Share This: