SUSHANT SINGH RAJPUT CBI REPORT : सुशांत सिंह राजपूत केस .. 5 साल बाद बड़ा खुलासा, सीबीआई रिपोर्ट में चौंकाने वाली सच्चाई!

SUSHANT SINGH RAJPUT CBI REPORT : Sushant Singh Rajput case.. Big revelation after 5 years, shocking truth in CBI report!
मुंबई। SUSHANT SINGH RAJPUT CBI REPORT अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लंबे समय से चल रही जांच पर अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट ने विराम लगा दिया है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी भी तरह की साजिश नहीं थी।
बांद्रा पुलिस की जांच को सही ठहराया गया
SUSHANT SINGH RAJPUT CBI REPORT सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बांद्रा पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच सही दिशा में थी और उसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बांद्रा पुलिस ने 46 दिनों तक इस मामले की जांच की थी, जिसके बाद इसे सीबीआई को सौंपा गया था।
SUSHANT SINGH RAJPUT CBI REPORT मामले की जांच कर चुके एक बांद्रा पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे पहले से ही आश्वस्त थे कि उनकी जांच सही दिशा में थी, लेकिन अब सीबीआई की रिपोर्ट से यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि “इस रिपोर्ट का बहुत पहले आ जाना चाहिए था, अब इस मामले को पांच साल हो चुके हैं।”
रिया चक्रवर्ती को भी मिली क्लीन चिट
SUSHANT SINGH RAJPUT CBI REPORT सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर लगे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों को भी गलत बताया गया। रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि रिया के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला और यह मामला पूरी तरह से आत्महत्या का है।
14 जून 2020 को मृत पाए गए थे सुशांत
SUSHANT SINGH RAJPUT CBI REPORT गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। वे अपने कमरे में पंखे से लटके मिले थे और उनकी उम्र महज 34 साल थी। इस घटना के बाद पूरे बॉलीवुड में सनसनी मच गई थी और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है और साफ कर दिया है कि यह एक आत्महत्या का मामला था, ना कि किसी षड्यंत्र का हिस्सा।