CG ACCIDENT BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़ा बस हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल

CG ACCIDENT BREAKING : Major bus accident in Chhattisgarh, bus lost control and overturned, many passengers injured
मनेंद्रगढ़। CG ACCIDENT BREAKING छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा झगराखांड थाना क्षेत्र के लेदारी मार्ग पर हुआ, जहां घाट चढ़ते समय बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर पलट गई।
CG ACCIDENT BREAKING कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, बस मनेंद्रगढ़ से मरवाही जिले के दानिकुंडी की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। जैसे ही बस ढलान पर पहुंची, ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस बैक होकर पलट गई।
CG ACCIDENT BREAKING ड्राइवर-कंडक्टर फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।