Trending Nowशहर एवं राज्य

ED CAR ATTACK SUNNY AGARWAL : ईडी की गाड़ी पर हमला, FIR में सन्नी अग्रवाल की पुष्टि

ED CAR ATTACK SUNNY AGARWAL : Attack on ED’s car, Sunny Agarwal confirmed in FIR

दुर्ग। ED CAR ATTACK SUNNY AGARWAL भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले के बाहर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गाड़ी पर हुए हमले में मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है। FIR में पुष्टि हुई है कि गाड़ी का कांच तोड़ने वाला व्यक्ति सन्नी अग्रवाल था।

ED CAR ATTACK SUNNY AGARWAL क्या है मामला?

10 मार्च 2025 को सुबह करीब 7 बजे ED की टीम भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित बंगले पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम भी मौजूद थी। बंगले के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।

शाम करीब 4:30 बजे, जब ED टीम वापस लौट रही थी, तब 15-20 प्रदर्शनकारियों ने इनोवा गाड़ी (CG 04 DY 7722) को घेर लिया। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश की और धमकी दी, “गाड़ी को कैसे लेकर जाओगे?”

इसी दौरान सन्नी अग्रवाल ने पत्थर मारकर गाड़ी का ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया।

ED CAR ATTACK SUNNY AGARWAL, FIR दर्ज, जांच शुरू

हेड कांस्टेबल राजू धीवर की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: