CG IT RAID BREAKING : संजीवनी हॉस्पिटल में आयकर विभाग की छापेमारी, जांच जारी

CG IT RAID BREAKING : Income Tax Department raids Sanjeevani Hospital, investigation underway
राजनांदगांव। CG IT RAID BREAKING शहर के चिखली क्षेत्र स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में आज दोपहर आयकर विभाग (IT) की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, तीन गाड़ियों में आई IT टीम ने अस्पताल में प्रवेश कर जांच शुरू की। यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और कर चोरी की आशंका के चलते की जा रही है।
CG IT RAID BREAKING छापेमारी की खबर से शहर के अन्य निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, आयकर अधिकारी अस्पताल के वित्तीय रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अब तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
CG IT RAID BREAKING इस रेड से शहर के व्यापारिक और चिकित्सा क्षेत्र में हलचल मच गई है। IT विभाग की कार्रवाई से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं।