Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

AMAN SAW ENCOUNTER BREAKING : कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में ढेर, पुलिस काफिले पर बम से हमला

AMAN SAW ENCOUNTER BREAKING : Notorious gangster Aman Saw killed in police encounter, police convoy attacked with bomb

रायपुर। AMAN SAW ENCOUNTER BREAKING झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। यह एनकाउंटर उस समय हुआ जब रांची पुलिस उसे रायपुर जेल से झारखंड लेकर जा रही थी। रामगढ़ के पास अमन गैंग के बदमाशों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।

AMAN SAW ENCOUNTER BREAKING हमले का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस की इंसास राइफल लूट ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया, लेकिन इस दौरान अमन के साथियों ने दोबारा पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अमन साव को ढेर कर दिया, जबकि एक पुलिस जवान घायल हो गया।

AMAN SAW ENCOUNTER BREAKING घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, और पुलिस अमन गैंग के फरार साथियों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पहले से अमन साव के भागने की आशंका थी, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। फिलहाल, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि अमन साव पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, और वह झारखंड पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: