Trending Nowशहर एवं राज्य

RAMVICHAR NETAM ABUSE CASE : मंच से मंत्री रामविचार नेताम को गाली देने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

RAMVICHAR NETAM ABUSE CASE

बलरामपुर। RAMVICHAR NETAM ABUSE CASE छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम को सार्वजनिक मंच से गाली देने वाले कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मो. बक्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला। मो. बक्स पर चुनाव के दिन 23 फरवरी को मतदान सामग्री लूटने की कोशिश और मतदानकर्मियों से अभद्र भाषा में गाली-गलौज करने का भी आरोप है।

परीक्षा सेंटर बदलने पर भड़के थे मो. बक्स

RAMVICHAR NETAM ABUSE CASE रामचंद्रपुर ब्लॉक के जनपद क्षेत्र क्रमांक-12 से चुनाव जीतने वाले मो. बक्स ने 26 फरवरी को रामचंद्रपुर में विजय जुलूस निकाला था। आमसभा के दौरान उन्होंने परीक्षा सेंटर बदले जाने को लेकर मंत्री रामविचार नेताम पर भड़कते हुए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया।

मो. बक्स ने कहा था कि मंत्रीजी ने उन पर सामूहिक नकल करवाने का आरोप लगाया था, जिसके चलते रामचंद्रपुर के परीक्षा सेंटर को भथुआडामर, गाजर और लोधा में शिफ्ट कर दिया गया। इसी मुद्दे पर उन्होंने मंत्री नेताम और प्रशासन के खिलाफ तीखे शब्दों में बयान दिया।

शासन-प्रशासन को भी दी थी चुनौती

RAMVICHAR NETAM ABUSE CASE आमसभा में मो. बक्स ने कहा, “शासन तुम्हारा है, प्रशासन तुम्हारा है, फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया… बेवकूफ समझता है यहां के लोगों को। पागल समझे हो।” उन्होंने परीक्षा सेंटर हटाने के निर्णय को भी गलत ठहराया और कहा कि “अगर थाने में अपराध हो जाए, तो क्या थाना भी हटा दोगे?”

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

RAMVICHAR NETAM ABUSE CASE गाली-गलौज और अशोभनीय व्यवहार के मामले में पुलिस ने मो. बक्स को हिरासत में लेकर बलरामपुर की सड़कों पर उसका जुलूस निकाला और फिर उसे जेल भेज दिया गया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: