
CG BREAKING: Dr. Pawan Kumar Singh elected unopposed as District Panchayat President
कोरबा। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत कोरबा में आज जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुआ। भाजपा समर्थित डॉ. पवन कुमार सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए।
नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पंचायत चुनाव में भी बीजेपी की एकतरफा जीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है। वहीं, कांग्रेस में निराशा और अंतर्कलह की स्थिति देखने को मिल रही है।
कांग्रेस में अंतर्कलह, नामांकन भी नहीं दाखिल
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम तक घोषित नहीं कर सकी। कांग्रेस समर्थित किसी भी सदस्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके चलते डॉ. पवन कुमार सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। उनके प्रस्तावक विनोद कुमार यादव और समर्थक श्रीमती निकिता जैसवाल रहे।
निर्वाचन प्रक्रिया
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निश्चित समय अवधि तक किसी भी प्रत्याशी ने डॉ. पवन के विरोध में नामांकन नहीं भरा। पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे ने उन्हें सम्यक रूप से विजयी घोषित किया और निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।
उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अनुविभागीय अधिकारी कोरबा सरोज महिलांगे, और उपसंचालक पंचायत जूली तिर्की उपस्थित रहे।
भाजपा की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, वहीं कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।