Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BUDGET 2025-26 : छत्तीसगढ़ में पहली बार 100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट

CG BUDGET 2025-26: For the first time in Chhattisgarh, Finance Minister hand-wrote a historic budget in 100 pages.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। यह बजट 100 पृष्ठों का है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।

परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस कदम को परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने कहा, “डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है। यह न केवल एक अनूठी पहल है बल्कि प्रामाणिकता और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देती है।”

नई परंपरा की शुरुआत

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। इससे प्रदेश के नागरिकों को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि पारंपरिक विधियों को भी अपनाया जा सकता है, भले ही हम तकनीकी युग में रह रहे हों।

प्रदेशवासियों में उत्सुकता

इस ऐतिहासिक बजट को लेकर प्रदेशवासियों में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि इस बार के बजट में किन-किन क्षेत्रों के लिए नई योजनाओं और प्रावधानों की घोषणा होगी।

‘खबर चालीसा’ पर देखें बजट के हर अपडेट

बजट सत्र के इस ऐतिहासिक पल को ‘खबर चालीसा’ पर लाइव कवर किया जा रहा है। बजट से जुड़ी हर बड़ी घोषणा और अपडेट के लिए ‘खबर चालीसा’ पर नजर बनाए रखें।

छत्तीसगढ़ में इस नई पहल ने बजट प्रक्रिया को एक अनोखा और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया है, जिससे प्रदेश के विकास के नए मार्ग खुलने की उम्मीद है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: