Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : 6 लोगों की दर्दनाक मौत, डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड पहुंची कार

ACCIDENT BREAKING: 6 people died tragically, car reached wrong side after breaking divider

जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा में सोमवार तड़के करीब 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कर्नाटक के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने बस सहित बरामद कर लिया है।

डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड पहुंची कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तूफान वाहन (केए 49 एम 5054) प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र में यह वाहन डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड पहुंच गया और सामने से आ रही बस (एमएच 40 सीएम 4579) से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने बाद में बस को बरामद कर लिया।

मृतकों की पहचान, सभी कर्नाटक के रहने वाले

हादसे में मारे गए सभी लोग कर्नाटक के गोकक के निवासी थे। मृतकों की पहचान विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान की जा रही है। घायलों का नाम सदाशिव और मुस्ताफ बताया गया है, जिन्हें गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। वहीं, हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से यह हादसा हुआ।

birthday
Share This: