Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नियम विरुद्ध अटैचमेंट पर हाईकोर्ट की सख्ती, डीईओ का आदेश रद्द

CG BREAKING: High Court’s strictness on illegal attachments, DEO’s order cancelled.

जगदलपुर। हाईकोर्ट ने नियमों के विपरीत किए गए शिक्षिका के अटैचमेंट आदेश को रद्द कर दिया है। अदालत ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के आदेश को अवैध मानते हुए निरस्त कर दिया, लेकिन साथ ही यह छूट भी दी कि संबंधित अधिकारी नियमों के अनुसार उचित आदेश पारित कर सकते हैं।

मामला हेमलता ध्रुव, व्याख्याता, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बकावंड से जुड़ा हुआ है। डीईओ, जगदलपुर ने 20 जनवरी 2025 को आदेश जारी कर उन्हें हाई स्कूल मोहलाई अटैच कर दिया था, जो उनके वर्तमान कार्यस्थल से 60 किलोमीटर दूर है।

सरकारी नियमों के अनुसार, किसी भी कर्मचारी का अटैचमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस आदेश को शिक्षिका ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए शिक्षिका का अटैचमेंट किया था।

कोर्ट का फैसला –

मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने डीईओ के आदेश को अवैध घोषित कर दिया और उसे रद्द कर दिया। हालांकि, अदालत ने यह छूट दी कि संबंधित अधिकारी, नियमों के अनुसार, उचित आदेश पारित कर सकते हैं।

यह मामला सरकारी नियमों और प्रशासनिक आदेशों के दुरुपयोग से जुड़ा हुआ है, जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।

 

birthday
Share This: