देश दुनियाTrending Now

Nagpur Blast: नागपुर की फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, हादसे में दो लोगों की मौत

Nagpur Blast: महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कलमेश्वर तालुका में एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को विस्फोटक बनाने वाली एक फर्म में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कटोल तहसील के कोटवालबुडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में दोपहर 1:30 बजे हुआ।

 

कैसे हुई घटना?

 

अधिकारी ने आगे कहा,’दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है।

Share This: