Dalai Lama Security: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को मिलेगी Z कैटेगरी सुरक्षा, जान को खतरे की आशंका
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/adarrwref4-18.jpg)
Dalai Lama Security: गृह मंत्रालय ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को Z कैटेगरी सुरक्षा दी है। ये फैसला तब लिया गया जब आईबी ने दलाई लामा पर खतरे की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी थी। Z सिक्योरिटी के तहत दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में उनके निवास पर तैनात सशस्त्र स्थिर गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा देने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी और शिफ्ट में सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो शामिल हैं। इसके अलावा, प्रशिक्षित चालक और निगरानी कर्मी हमेशा ड्यूटी पर रहेंगे, जिससे उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो।
कौन हैं दलाई लामा?
दलाई लामा 89 साल के तिब्बती आध्यात्मिक नेता है। उन्हें बौद्ध अनुयायी करुणा के रूपक के तौर पर देखते हैं। उन्हें शांति पर उनकी शिक्षाओं के लिए जाना जाता है। लाखों लोग उनका सम्मान और अनुसरण करते हैं। साल 1989 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साल 1959 में तिब्बत से भागने के बाद से वो भारत में रह रहे हैं। वह ल्हासा से पैदल चलते हुए हिमालय को पार कर भारत पहुंचे थे।