ACCIDENT : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की दो सड़क हादसों में मौत, पांच घायल
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-11-140100-1.png)
ACCIDENT: Devotees returning from Mahakumbh died in two road accidents, five injured
जबलपुर/मैहर। मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह जबलपुर और मैहर में दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया।
जबलपुर : ट्रक की टक्कर से सात की मौत
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि जबलपुर जिले के सिहोरा कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने मिनी बस को जोरदार टक्कर मार दी। यह मिनी बस प्रयागराज से आंध्र प्रदेश लौट रही थी। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य वाहन में फंस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद कलेक्टर और जबलपुर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
मैहर : अज्ञात वाहन ने एसयूवी को मारी टक्कर
नादान देहात थाना प्रभारी केएन बंजारे ने बताया कि मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कंचनपुर गांव के पास सुबह करीब 4 बजे एक अज्ञात वाहन ने एसयूवी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए।
घायलों को अमरपाटन में प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों की पहचान मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) के रूप में हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इन दोनों दर्दनाक हादसों ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की यात्रा को शोक में बदल दिया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।