CRIME NEWS : 86 वर्षीय उद्योगपति की पोते ने चाकुओं से गोदकर की हत्या, संपत्ति विवाद बना वजह
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/download-2025-02-10T105353.926-1.jpg)
CRIME NEWS: Grandson of 86 year old industrialist murdered him with knives, property dispute became the reason.
हैदराबाद। हैदराबाद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 86 वर्षीय उद्योगपति वेलामति चंद्रशेखरन जनार्दन राव की उनके ही पोते किलारू कीर्ति तेजा ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना का कारण संपत्ति को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
70 बार वार कर की निर्मम हत्या
जानकारी के अनुसार, वेलजन ग्रुप के अध्यक्ष जनार्दन राव के पोते 29 वर्षीय किलारू कीर्ति तेजा अमेरिका से लौटे थे। वे संपत्ति बंटवारे को लेकर दादा से बहस करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर तेजा ने 70 बार चाकू से हमला कर अपने दादा की हत्या कर दी।
मां को भी किया घायल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी मां को भी चाकू मारकर घायल कर दिया, जब वह उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थीं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह हुई वारदात
घटना सोमाजीगुडा स्थित जनार्दन राव के घर पर हुई। तेजा अपनी मां के साथ गुरुवार को वहां गए थे। जब उनकी मां कॉफी लेने किचन में गईं, तभी दादा-पोते के बीच संपत्ति को लेकर बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि तेजा ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से हमला कर दिया।
कौन थे जनार्दन राव?
जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी थे। उनका बिजनेस जहाज निर्माण, ऊर्जा और औद्योगिक सामान जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ था। उनकी गिनती हैदराबाद के प्रमुख उद्योगपतियों में होती थी।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
वारदात के बाद पुलिस ने तेजा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस इस हत्या के पीछे संपत्ति विवाद के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
इस निर्मम हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।