
RAIPUR: Maternal grief to local editor of Haribhoomi Dhananjay Verma
रायपुर। हरिभूमि के स्थानीय संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार धनंजय वर्मा की मां सुमित्रा वर्मा पति स्व. पूरनलाल वर्मा का 78 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। वे मनोज वर्मा, शैला, सरिता की मां थी। उनका अंतिम यात्रा निवास स्थान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर-2 से महादेव घाट मुक्तिधाम के लिए सुबह 11 बजे निकलेगी।