![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/DVDAW-13.jpg)
IND Vs ENG 2nd ODI : नई दिल्ली। बेन डकेट और फिल सॉल्ट द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत के बाद भी इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में एक गेंद पहले पूरी इंग्लैंड टीम 304 रनों पर आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से डकेट (65) और जो रूट (69) ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन उन्हे शतक में तब्दील नहीं कर सके। अंत में लियम लिविंगस्टन ने 41 रन बनाकर इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाया। वहीं भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान वह 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं।
India vs England 2nd ODI: दोनों टीमें इस प्रकार-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड।