CG VIDEO : कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे भावुक, बोलीं – बीजेपी कर रही है दुष्प्रचार

Date:

CG VIDEO: Congress mayor candidate Deepti Dubey became emotional, said – BJP is doing false propaganda

रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव में सियासी गर्मी चरम पर है। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आज प्रेस वार्ता में अपना पक्ष रखते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में मुद्दों की बजाय उन पर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं, जिससे वह आहत हैं।

दीप्ति दुबे ने कहा, “मैंने कभी भी चुनाव प्रचार के दौरान किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की, लेकिन मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। मुझ पर व्यक्तिगत कार्टून और पोस्टर जारी किए गए, मेरी गाड़ियों के पोस्टर फाड़े गए। यह कैसी विपक्ष की राजनीति है?”

प्रेस वार्ता के दौरान दीप्ति दुबे भावुक हो गईं और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली पार्टी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।”

कांग्रेस का दावा – महापौर कांग्रेस का ही बनेगा

दीप्ति दुबे ने विश्वास जताते हुए कहा कि रायपुर की जनता कांग्रेस के साथ है और महापौर कांग्रेस का ही बनेगा। वहीं, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा, “बीजेपी के नेता खुद ही कंफ्यूजन में हैं। एक विधायक चौपाटी का विरोध करता है, तो दूसरा दस नई चौपाटी बनाने की बात करता है। यह रायपुर के विकास के साथ खिलवाड़ है।”

कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा ने झूठ की पराकाष्ठा पार कर दी है, लेकिन जनता सब समझ रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी।”

चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होते जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसके दावों पर भरोसा जताती है।

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related