Trending Nowशहर एवं राज्य

DISCUSSION ON PRESIDENT’S ADDRESS : पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला, “हमने झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया”

DISCUSSION ON PRESIDENT’S ADDRESS: PM Modi’s sharp attack on the opposition, “We did not give false slogans, but gave true development”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गरीबों की बात करना बोरिंग लगता है, लेकिन उनकी सरकार ने सिर्फ नारे नहीं दिए, बल्कि वास्तविक विकास करके दिखाया है।

देश ने 14वीं बार जताया आभार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “देश की जनता ने 14वीं बार मुझे आभार जताने का अवसर दिया, इसके लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं।” उन्होंने बताया कि भारत 21वीं सदी के 25 प्रतिशत हिस्से को पार कर चुका है और आने वाले 25 साल बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होंगे।

25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियों का असर यह हुआ कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “दशकों तक सिर्फ ‘गरीबी हटाओ’ के नारे दिए गए, लेकिन हमारी सरकार ने इसे हकीकत में बदला।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को झूठे वादे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया।

सरकार की योजनाओं से करोड़ों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि –
– 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले।
– 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए।
– 12 करोड़ परिवारों को ‘हर घर नल से जल’ की सुविधा दी गई।

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “कुछ नेताओं का ध्यान आम लोगों की समस्याओं पर नहीं, बल्कि घरों में ‘जकूजी’ और स्टाइलिश शॉवर जैसी चीजों पर है।”

राहुल गांधी पर तंज: “झोपड़ियों में फोटो सेशन कराने वाले गरीबों की समस्याओं से अनजान”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कुछ नेता गरीबों की झोपड़ियों में जाकर फोटो सेशन कराते हैं और खुद को गरीबों का मसीहा दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन असल में उन्हें गरीबों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है।”

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि “दिल्ली से 1 रुपया निकलता था, तो गांवों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे। यह पैसा आखिर किसके पास जाता था, यह देश की जनता अच्छे से समझती है।”

10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाया, 3 लाख करोड़ बचाए

प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार की पारदर्शी नीतियों के कारण –
– 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को योजनाओं से हटाया गया।
– 3 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाए गए।

उन्होंने कहा, “हमारा मॉडल बचत भी, विकास भी है। जनता का पैसा सिर्फ जनता के लिए खर्च होता है।”

स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाने वालों को मिला जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि जब उनकी सरकार ने स्वच्छता अभियान शुरू किया था, तब कुछ लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था, लेकिन आज इसका असर यह हुआ कि गांव-गांव में शौचालय बने और लोग बेहतर जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य गरीबों का उत्थान करना है और इसके लिए वे लगातार काम करते रहेंगे।

विपक्ष पर करारा प्रहार, 2024 चुनाव को लेकर बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण को 2024 के चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए जनता को संदेश दिया कि उनकी सरकार गरीबों के विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा कि उनकी सरकार देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने जनता से “नए भारत के निर्माण” में सहयोग देने की अपील की और कहा कि अगले 25 साल देश के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: