BIG BREAKING: Cruiser fell into canal amidst dense fog, 10 people missing
हरियाणा के फतेहाबाद में घने कोहरे के बीच क्रूजर गाड़ी नहर में जा गिरी. इस घटना में 10 लोग लापता हैं. देर रात तक रेस्क्यू के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे को बचा लिया गया. वहीं 55 वर्षीय व्यक्ति की डेड बॉडी मिली हे. अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया. फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गांव महमड़ा के कुछ लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल लेने गए थे. ये लोग देर रात करीब 10 बजे क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी रतिया के गांव खाई से होते हुए सरदारेवाला की तरफ आ रही थी, तभी भाखड़ा नहर के पुल पर घने कोहरे में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. गाड़ी नहर में गिरने से ठीक पहले ड्राइवर ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन घटनास्थल पर ड्राइवर नहीं मिला.