chhattisagrhTrending Now

CG News: जिला पंचायत समन्वयक के कार में अचानक लगी आग. पत्नी और बच्चों के साथ जैसे-तैसे बचाई अपनी जान

CG News: जशपुर। जिले के नारायणपुर के चिटकवाइन क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आशीष यादव, जो जिला पंचायत समन्वयक हैं, अपने परिवार के साथ बगीचा से जशपुर लौट रहे थे।

CG News: जैसे ही वे चिटकवाइन के पास पहुंचे, उनकी गाड़ी के बोनट से धुंआ निकलता देख उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। आशीष ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी में बैठे अपनी पत्नी और बच्चों को तत्काल बाहर निकाला। इसके बाद, कुछ ही समय में आग की लपटें पूरे वाहन में फैल गईं और कार धू-धू कर जलने लगी। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और पूरा परिवार सुरक्षित रहा।

birthday
Share This: