Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध फैक्ट्री में धमाका, 5 घायल, एक की मौत

BREAKING NEWS: Explosion in ordnance factory in Bhandara, Maharashtra, 5 injured, one dead

मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा जिले से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। जवाहरनगर स्थित आयुध/ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आज सुबह लगभग 10 बजे बड़ा धमाका हुआ। विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है, जिससे वहां काम कर रहे 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिली है।

घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि बचाव कार्य में और सहायता मिल सके।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमाका सुबह 10 बजे हुआ था, और इसमें कई कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: