CG ACCIDENT : नेशनल हाईवे 53 पर बस-ट्रक की टक्कर, बच्ची की मौत, 43 यात्री घायल
CG ACCIDENT: Bus-truck collision on National Highway 53, girl killed, 43 passengers injured
महासमुंद। सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के पास नेशनल हाईवे 53 पर तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दुर्ग से पुरी जा रही यात्री बस एक खराब ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 यात्री घायल हो गए। घायलों में 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बस (क्रमांक CG 23 N 2400) दुर्ग से पुरी की ओर जा रही थी। सुबह करीब 4 बजे सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बस एक ट्रक (RJ 17 GA 5673) से टकरा गई, जो दो दिनों से हाईवे पर खराब हालत में खड़ा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में से 19 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। हादसे के दौरान कई यात्री बस में फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
हादसे का मुख्य कारण नेशनल हाईवे पर खराब ट्रक का लंबे समय तक खड़ा रहना बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए नेशनल हाईवे पर खड़े खराब वाहनों को जल्द हटाने और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन की बात कही है।
इस दर्दनाक हादसे ने हाईवे पर लापरवाही और प्रबंधन की खामियों को उजागर कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।