chhattisagrhTrending Now

GST Raid Breaking :GST विभाग की राजधानी और दुर्ग जिले में छापेमार कार्रवाई, Go Gas के प्लांट में दस्तावेजों रहे जांच

GST Raid Breaking : रायपुर। GST विभाग ने आज रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई की है. दर्जनभर अधिकारियों की टीम ने गो गैस के सिलतरा स्थित प्लांट में रेड मारी है. यहां अधिकारी गेट में ताला जड़कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू स्थित गो गैस के वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में आज जीएसटी की टीम ने दबिश दी है. अधिकारियों की टीम ने प्लांट के गेट में ताला लगवाकर दस्तावेजों की जांच शुरू की. जीएसटी की टीम ने बताया कि प्लांट में फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

बता दें कि प्राइवेट गो गैस के जिस वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है, वह एक प्राइवेट प्लांट है. जब क्षेत्र इंडेन गैस का सरकारी प्लांट नहीं था, तब यहां इंडेन के गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग होती थी, लेकिन इंडेन का सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट मांढर के समीप बनने के बाद इस प्लांट में भारत गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग होने लगी. साथ ही जब भारत गैस का भी तिल्दा के समीप सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट बनने के बाद यहां प्राइवेट गो गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम हो रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: