ACCIDENT IN CG: 6 dead, 7 seriously injured in collision with speeding truck, truck driver absconding
बालोद. बालोद जिले के डौंडी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जायलो कार में सवार लोग नामकरण संस्कार से लौट रहे थे, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान उनकी कार को टक्कर मार दी। घायलों को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
फरार ट्रक चालक की तलाश जारी, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त –
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालने में मदद की। इस बीच, बालोद के हीरापुर चौक पर एक अन्य दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हुआ, जिसे हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।
