Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : IAS संजीव हंस पर मनी लॉन्ड्रिंग और दुष्कर्म के आरोप में ED की बड़ी कार्रवाई

RAID BREAKING: ED takes major action against IAS Sanjeev Hans on charges of money laundering and rape.

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग और दुष्कर्म के आरोपों में जेल में बंद बिहार के वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, जयपुर और नागपुर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में करोड़ों की नकदी, 70 बैंक खाते, विदेशी मुद्रा और महंगी घड़ियां बरामद हुईं।

IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर महिला के दुष्कर्म के आरोप से मामला शुरू हुआ था, जो अब करोड़ों की अवैध संपत्ति तक पहुंच गया है। जांच जारी है।

Share This: