chhattisagrhTrending Now

अरविंद केजरीवाल के सुरक्षा में बड़ी चूक: पदयात्रा के दौरान लिक्विड फेंकने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी शख्स को पकड़कर की जमकर पिटाई

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई। शनिवार शाम वह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा निकाल रहे थे। तभी उनके बीच में एक अनजान शख्स घुसा और उनके ऊपर लिक्विड जैसा कुछ फेंकने की कोशिश की। अरविंद केजरीवाल के पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ लिया। शख्स को जमकर पीटा गया।

आरोपी की अभी नहीं हुई पहचान

अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाले आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। केजीरवाल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत आरोपी शख्स को पकड़ लिया। साथ ही उसके हाथ में मौजूद लिक्विड को सुरक्षाकर्मियों ने लिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसकी जमकर पिटाई करने लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आगे की पूछताछ के लिए आरोपी शख्स को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अधिकारी अरविंद केजरीवाल पर हुए इस तरह के हमले की जांच कर रहे हैं।

पूर्व सीएम की सुरक्षा में हुई चूक

वहीं, इस पूरे मामले पर किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, इस घटना ने सार्वजनिक अभियानों के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इसके पहले भी पूर्व सीएम पर कई हमले हो चुके हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब वह आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता से जुड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अरविंद केजरीवाल पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान वह दिल्ली की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: