Champions Trophy: हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार हुआ पाकिस्तान, ICC के सामने PCB ने रखी ये शर्त
Champions Trophy: नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए पीसीबी तैयार है, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने एक शर्त रखी है। पाकिस्तान ने कहा कि अगर आईसीसी इवेंट में हाइब्रिड मॉडल की नीति अपनाई जाती है तो बोर्ड आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए तैयार है।
पीसीबी के एक शीर्ष सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान बोर्ड इस मॉडल को स्वीकार करने के लिए वार्षिक राजस्व चक्र में अधिक हिस्सा भी चाहता है। पीटीआई के अनुसार, ‘मौजूदा स्थिति यह है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तभी स्वीकार करेगा, जब बोर्ड इस बात पर सहमत हो कि भविष्य में सभी आईसीसी प्रतियोगिताएं इसी प्रणाली पर होंगी और पाकिस्तान भारत में मैच खेलने नहीं जाएगा।’
शेड्यूल में हो रही देरी
BCCI और PCB के बीच स्थल विवाद के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा में देरी हुई है। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होना है, लेकिन अभी तक अंतिम तिथियां घोषित नहीं की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी द्वारा पाकिस्तान की नवीनतम मांगों पर विचार करने के बाद अब अगले कुछ दिनों में विवाद सुलझने की उम्मीद है। 1 दिसंबर को जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं।
भारत करेगा तीन ICC इवेंट की मेजबानी
गौरतलब हो कि भारत को 2031 तक तीन ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 में होने वाला T20 वर्ल्ड कप, 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से 2031 में होने वाला ODI वर्ल्ड कप। महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 भी भारत में होना है और यह भी एक और विवाद का विषय हो सकता है।
भारत-पाकिस्तान में राजनीतिक विवाद
बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए बना करने पर हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा गया था। वहीं, बीसीसीआई ने कहा कि टीम के पाकिस्तान दौरे का अंतिम फैसला भारत सरकार का होगा। दोनों देशों की राजनीतिक विवाद के चलते सुरक्षा संकट का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने दौरा करने से मना कर दिया है।