CG GANG RAPE BREAKING : शिक्षकों की शर्मसार करने वाली करतूत, नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
CG GANG RAPE BREAKING: Shameful act of teachers, gang rape of minor student
रायपुर। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में एक सरकारी स्कूल के तीन टीचर और एक डिप्टी रेंजर ने 11वीं की एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने छात्रा को पढ़ाई के बहाने से अपने साथ ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्होंने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया और नाबालिग छात्रा की मेडिकल जांच करवाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान हेड मास्टर रावेंद्र कुमार, प्रभारी प्राचार्य अशोक सिंह, लेक्चरर कुशल कुमार परिहार और डिप्टी रेंजर बनवारी के तौर पर हुई है।
यह घटना छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ा शर्मसार करने वाला मामला है, जहां शिक्षकों और अधिकारियों पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।