SITUATION WORSE IN MANIPUR: Uncontrolled violence in Manipur, attacks on CM residence and ministers’ houses.
मणिपुर। मणिपुर में एक बार फिर हालात बद से बदतर और बेकाबू हो चुके हैं। यहां गुस्साई भीड़ ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी आवास पर हमला कर दिया। जिस समय भीड़ ने उनके घर पर हमला किया, गनीमत है कि उस वक्त वो घर पर नहीं थे। वो अपने दफ्तर में थे और सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री के आवास के अलावा गुस्साई भीड़ ने कई मंत्रियों औऱ विधायकों के आवास पर भी हमला बोला। हिंसक भीड़ ने विधायकों के घरों पर आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े।
हालात बेकाबू होता देख राज्य सरकार ने इंफाल में कर्फ्यू लगा दिया है। जिरी नदी में दो बच्चों और एक महिला का शव मिलने के बाद एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 6 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सीएम के आवास पर हमले से पहले भीड़ ने 3 मंत्री और 6 विधायकों के घरों पर हमला कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक इंफाल पश्चिम जिले के लांफेल सनकेथेल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपम रंजन के आवास पर भीड़ ने हमला कर दिया। इसके साथ ही भीड़ ने उपभोक्ता और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिन्द्रो सिंह, शहरी विकास मंत्री वाई खामचंद के घर को भी निशाना बनाया।
गुस्साए लोगों की भीड़ ने बीजेपी विधायक और सीएम एन बीरेन सिंह के दामाद आरके इमो, उरीपोक से विधायक रघुपति सिंह, पटसोई विधायक कुंजाकेश्वर, थांगमेइबंद विधायक के जॉयकिसन सिंह और निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत के घर को भी निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने 24 घंटे के भीतर दोषियों को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें जिरीबाम जिले से लापता 6 लोगों में तीन के शव शुक्रवार की रात जिरी नदी में पाए गए थे। उनमें एक महिला और दो बच्चे के शव थे। पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

