CG NEWS: बार में देर रात चल रही थी शराब पार्टी: पुलिस के पहुँचते ही भाग निकले युवक-युवतियां
CG NEWS: बिलासपुर. हैवंस पार्क बार में देर रात शराब पार्टी पर चलने की सूचना पर पुलिस ने बार में छापा मारा. पुलिस के पहुंचते ही युवक-युवतियां भाग निकले. पुलिस ने बार मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं बिना नंबर कार और नशे में धुत युवकों पर भी कार्रवाई की है. एसपी ने देर रात शहर भ्रमण कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
CG NEWS: सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व टीआई प्रदीप आर्या और स्टाफ के साथ सिटी 36 माल स्थित तंत्रा बार और टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हैवंस पार्क में आकस्मिक जांच की। इस दौरान पुलिस को देखकर जाम छलकाने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम ने संदिग्ध लोगों की जांच की और बार संचालक व मैनेजर को नियमानुसार समय में बार बंद करने निर्देश दिया।