Sunita Williams: स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स तबीयत पर नासा ने दी जानकारी, Viral तस्वीर देख आखों को नहीं होगा यकीन
Sunita Williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ जून से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्री पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी और छह जून को आईएसएस पहुंचे थे। अगले साल फरवरी में इनके वापस आने की उम्मीद है। हालांकि, इतने समय से अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाली सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जा चुकी है। हालांकि, नासा ने एक बार फिर उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए राहत भरी खबर सुनाई। नासा ने बताया कि अंतरिक्ष में मौजूद सभी यात्री काफी सुरक्षित हैं।
नासा ने सुनीता की तबीयत की दी जानकारी
नासा के अंतरिक्ष परिचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने डेली मेल को बताया कि आईएसएस पर मौजूद सभी नासा अंतरिक्ष यात्रियों की नियमित चिकित्सा जांच की जाती है और समर्पित फ्लाइट सर्जनों द्वारा उनकी निगरानी की जाती है। जिमी रसेल ने कहा कि सभी नासा अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित हैं। हाल ही में सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर वायरल हुई थी। तस्वीर में देखा सकता है कि वो अपने दोस्तों के साथ पिज्जा और चिप्स खा रही हैं। हालांकि, सुनीता विलियम्स की तस्वीर को देखकर काफी लोग चिंतित हैं। उनकी शरीर में कैलोरी काफी कम हो चुकी है, जिसकी वजह से उनका वजन काफी घट गया है।
सुनीता विलियम्स का घटा वजन
नासा की तबीयत को लेकर सिएटल स्थित पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विनय गुप्ता ने जानकारी दी। उन्होंने डेलीमेल डॉट कॉम से कहा कि जब आप लंबे समय से बहुत अधिक ऊंचाई पर रहते हैं तो दबाव की वजह से आप प्राकृतिक तनाव का अनुभव करते हैं। इसी वजह से तस्वीर में सुनीता विलियम्स के गाल धंसे हुए दिख रहे हैं। ऐसा तब होता है जब आपका शरीर का वजन घट जाता है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सुनीता विलियम्स ने दीवाली के मौके पर अंतरिक्ष स्टेशन से त्योहार की बधाई दी थी। उन्होंने कहा था,”आईएसएस से शुभकामनाएं। मैं व्हाइट हाउस और दुनियाभर में आज दीवाली मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। इस साल मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर दीवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है। मेरे पिता ने हमें दीवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में हमेशा सिखाया और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा। दीवाली खुशी का पल है, क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है। हमारे समुदाय के साथ दीवाली मनाने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को धन्यवाद।”