इंदौर में पटाखे फोड़ने पर दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, वाहनों में की गई तोड़फोड़

Date:

नई दिल्ली। इंदौर में पटाखा फोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मामला वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार घटना इंदौर के छत्रीपुरा इलाके की है। यहां पर कुछ बच्चे दोपहर में पटाखे फोड़ रहे थे।
तभी पास खड़े कुछ युवकों ने इसका विरोध किया और पटाखे फोड़ने से मना किया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और दो समुदाय आमने-सामने आ गए। घटना के बाद लोगों ने जमकर नारेबाजी की। एक वाहन को पलटा दिया।

चार थानों की पुलिस पहुंची

यह पूरी घटना छत्रीपुरा थाने के डेढ़ सौ मीटर दूरी पर हुई। विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी। इसके बाद आसपास के चार थानों का बल मौके पर पहुंचा।

संगठनों ने किया प्रदर्शन

कुछ संगठनों के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी और मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। अन्य संगठनों के लोगों ने भी नारेबाजी की। इस पर पुलिस की ओर से सभी पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
प्रसासन ने मौके पर दंगा नियंत्रक वाहन भी तैनात किया है। इधर अलग-अलग संगठन के लोग देर तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते रहे। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा होता रहा।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related