अवैध क्लिनिकों को प्रशासन ने किया सील, गर्भपात की प्रतिबंधित गोली समेत कई एक्सपायर दवाइयां भी की बरामद

Date:

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अवैध क्लीनिकों में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का काम धड़ल्ले से जारी है। कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। कुछ इसी तरह जिले के कई इलाकों में चल रहे अवैध क्लिनिकों को आज एंटी-क्वेकरी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सील किया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से कई क्लिनिकों में झोला छाप संचालक बिना डिग्री और वैधानिक दस्तावेज के प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे। एंटी-क्वेकरी टीम ने कार्रवाई के दौरान गर्भपात की प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद की हैं।

बता दें कि अवैध क्लिनिक के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की लगातार शिकायतों के बावजूद इन्हें रोकने-टोकने के लिए बनाई गई टीम न तो दौरे पर जाती थी और न ही कभी कोई कार्रवाई करती थी। ऐसे में सीएमएचओ गार्गी यदु ने एक स्पेशल एंटी-क्वेकरी टीम का गठन कर अभियान शुरू कर दिया है। इस टीम ने आज फिंगेश्वर ब्लॉक के भेण्डरी में छापामारी की। टीम का नेतृत्व कर रहे डीएचओ लक्ष्मीकांत जांगड़े और क्लास वन मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकुश वर्मा ने बताया कि आज भेण्डरी में संचालित अवैध क्लिनिक पर छापेमारी की गई, इसे एक शिक्षक द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसी तरह कोसूमखूंटा में वीरेंद्र महलदार के यहां पहुंचे तो मरीज को आईवी से ड्रिप चढ़ाते मिला। क्लिनिक का संचालन कर रहे दोनों व्यक्तियों के पास कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिलने पर अवैध क्लीनिकों को विधिवत सील कर दिया गया है।

गर्भपात की गोली समेत कई एक्सपायर दवाइयां की गई बरामद

डीएचओ लक्ष्मीकांत जांगड़े और मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकुश वर्मा ने बताया कि भेण्डरी और कोसूमखूंटा के अलावा लचकेरा और रजनकटा में भी झोलाछाप क्लिनिक में कार्रवाई की गई। सभी जगह भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा के अलावा दर्द और गर्भ जांच, गर्भपात में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित दवाइयां मिली है। किसी भी क्लिनिक में वेस्ट मैनेजमेंट नहीं देखा गया और इस्तेमाल किए गए सिरिंज के दोबारा इस्तेमाल होने की भी संभावना बनी हुईं थी। स्वास्थ्य विभाग की इस क्रॉस कार्रवाई में अवैध संचालकों के अलावा पर्दा डालने वाले जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...

CHAR DHAM ENTRY BAN : चारधाम में एंट्री बैन की तैयारी !

CHAR DHAM ENTRY BAN : Preparations underway for entry...