CG BREAKING : भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एसीबी ने 2 अधिकारियों को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
CG BREAKING: Big action against corruption, ACB arrested 2 officers taking bribe
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एसीबी ने मनेंद्रगढ़ और अंबिकापुर में दबिश देकर घूसखोर अधिकारियों को पकड़ा है। मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत में लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है, जबकि अंबिकापुर में हल्का नंबर 31 भिट्टी के पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
मनेंद्रगढ़ में एसीबी की कार्रवाई –
मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत में सरपंच और सप्लायर की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की। लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा को बंद कमरे में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जनपद कार्यालय में काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा।
अंबिकापुर में एसीबी की कार्रवाई –
अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने भिट्टीकला में पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी जमीन के एक प्रकरण में 5 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था और फौती नामांतरण के नाम पर प्रार्थी को परेशान कर रहा था। प्रार्थी ने पटवारी के खिलाफ जाल बिछाया और एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।