chhattisagrhTrending Now

कल अमेरिका से छत्तीसगढ़ आएंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका में अपना आठ दिवसीय अध्ययन प्रवास पूरा कर 20 सितम्बर को रायपुर लौटेंगे. वे अमेरिका से आज नई दिल्ली पहुंचे हैं और 20 सितम्बर को सुबह सात बजे नियमित विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगे. उनका रायपुर पहुंचने का समय 08:55 बजे निर्धारित है.

अध्ययन यात्रा का विवरण

उप मुख्यमंत्री साव ने एशियन डेवलपमेंट बैंक के आमंत्रण पर लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के साथ 9 सितम्बर को अमेरिका की यात्रा शुरू की थी. इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और सेन फ्रांसिस्को में सड़क एवं भवन निर्माण परियोजनाओं का भ्रमण किया. अमेरिका में अपने अध्ययन यात्रा के दौरान, साव ने निर्माण विशेषज्ञों के साथ बैठक की और बड़ी निर्माण परियोजनाओं की प्लानिंग, डिजाइनिंग, निर्माण सामग्रियों और तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कार्यस्थलों पर निर्माण कार्मिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा की.साथ ही उप मुख्यमंत्री ने अमेरिका में कार्यरत आर्किटेक्ट्स और इंजीनियरों से भी वार्ता की, जिसमें उन्होंने प्रयुक्त सामग्री, धातु और मशीनरी के बारे में जानकारी हासिल की

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: