chhattisagrhTrending Now

Swine Flu in CG: स्वाइन फ्लू का कहर जारी, फिर हुई एक मरीज की मौत

Swine Flu in CG: बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। शनिवार को स्वाइन फ्लू से पीड़ित सरकंडा निवासी 60 वर्षीय महिला की सिम्स अस्पताल में मौत हो गई। महिला को 31 अगस्त को शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद से विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका और शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई।

स्वाइन फ्लू से 9 लोगों की जा चुकी जान

जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से 9 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब कुल 159 स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ चुके हैं। प्रभावती नामक महिला को जब सिम्स में भर्ती कराया गया था, तब वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थी। शुरुआत में उसे स्वाइन फ्लू वार्ड में रखा गया और दिन-रात उसकी स्थिति की निगरानी की जा रही थी। 6 अगस्त की रात उसकी तबीयत अचानक और बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सघन इलाज शुरू किया, परंतु उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिरकार उसकी मौत हो गई। अब तक 159 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: