chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL NEWS: नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद रायपुर लौटे CM साय, कही ये बात

CG POLITICAL NEWS: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद रायपुर लौट आए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक थी, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. बैठक में सार्थक चर्चा हुई. विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है. इसके लिए डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं. इसे छग स्थापना दिवस के दिन जनता को समर्पित करेंगे.

CG POLITICAL NEWS: दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की. इस पर सीएम साय ने कहा, केंद्रीय मंत्री से अलग-अलग विषयों में चर्चा हुई है. नक्सलियों के पुनर्वास और पीएम आवास के संबंध में चर्चा हुई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में हलुआ कहा. इस पर सीएम साय ने कहा, राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में शामिल होने पर साय ने कहा, दो दिनों तक सीएम कॉन्क्लेव की बैठक हुई, जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल हुए. बैठक में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: