CG BREAKING : यात्रियों से भरी जय माता दी बस हादसे का शिकार

Date:

CG BREAKING: Jai Mata Di bus full of passengers meets with accident

रायगढ़। बारिश के दिनों में घाट और सड़कों की जर्जरता इन दुर्घटनाओं का सबक बन रहा है, जिसमें रायगढ़ जिले के धर्मनगर आंचल में पखवाड़े भर के अंदर दूसरी बार बस दुर्घटना घटित हुई। जिसमे दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक –

रायगढ़ से जय माता दी बस क्रमांक सीजी 14 जी 0371 अपने निर्धारित समय से रायगढ़ से जशपुर के लिए रवाना हुआ था। इस दरमियान यात्रियों को लेते छोड़ते हुए अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रही थी। तभी सुबह करीब 10 :30 बजे बस तेज रफ्तार गति के होने से चालक उस पर नियंत्रण नही रख पाया। और बस बेकाबू होकर पलट गई। जब तब बस में सवार यात्री कोई प्रतिक्रिया कर पाते तब तक उनमें हड़कंप मच गया चीख पुकार रोने बिलखने कराहने लगें।

हादसे की सूचना डायल 112 दी –

वहीं इस हादसे के बाद बस में सवार घायल तथा राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को देते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कारण बस पलटने की दुर्घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ टीआई दल बल के साथ मौके पर आई। घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों के पहुंचते ही तत्काल राहत बचाव कार्य में जुट गए। इधर हादसे में बस में सवार महिला बसंती बघेल ग्राम दोकडा रहवासी,जसिता लकड़ा ग्राम बनारी बुरी तरह से जख्मी हो गई।जिन्हें उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BIG BREAKING : इस्पात संयंत्र में क्लिनिकल फर्नेस के ब्लास्ट, हादसे में 6 मजदूरों की मौत

CG BIG BREAKING: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में...

CG ACCIDENT NEWS: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 3 की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के...