chhattisagrhTrending Now

NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिक्षा मंत्री का बयान, कहा- सत्य की जीत हुई

नई दिल्ली। NEET UG मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सत्यमेव जयते, सत्य की जीत हुई। केंद्र सरकार कहती रही है कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक नहीं हुआ है। अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे सही ठहराया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) दो दिनों के भीतर नीट-यूजी के अंतिम परिणाम घोषित करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

मंगलवार को नीट-यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रस्तुत सामग्री और आंकड़ों के आधार पर प्रश्नपत्र के व्यवस्थित तरीके से लीक होने के सबूत नहीं है। परीक्षा को दोबारा आयोजित कराना न्याय संगत नहीं होगा। इसके बाद शीर्ष अदालत ने दोबारा परीक्षा कराने से इंकार कर दिया।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: