Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKNG : कलेक्टर के नाम BJP पूर्व विधायक का खुला पत्र, भाजपा नेताओं और प्रशासन के अधिकारियों में दिख रही टकराहट

CG BREAKNG: BJP State General Secretary’s open letter to the Collector, visible conflict between BJP leaders and administration officials

रायपुर। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा हैं, जिसमें उन्होंने कहा हैं कि ग्राम बनाहिल में किसानों के खेत में अवैध रूप से कोल डीपो का संचालन हो रहा है।

इसे संचालन करने वाला पिंकी सोनी और बांकेबिहारी कोल कोयला डाल रहा है, जिससे भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह है कि उपरोक्त कोलडीपो को किसने और किस विभाग ने कब अनुमति दी हैं, यह किसी भी जनप्रतिनिधि के संज्ञान में नहीं है। इस पर समुचित कार्यवाही कर सूचित करें।

अब सोचने वाली बात हैं कि क्या कलेक्टर सत्ता रूढ़ दल के दिग्गज नेता की बात नहीं सुन रहे हैं और अपनी मनमर्जी काम हो रहा है। आखिर अवैध कोल डीपो किसके संरक्षण में चल रहा है। वही, कई जिलों में भाजपा नेताओं और प्रशासन के अधिकारियों में टकराहट दिख रही हैं।

 

Share This: